सिवान: नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार की सुबह स्कूली बच्चों ने शहर के मुख्य मार्ग पर प्रभात फेरी निकाल लोगों के बीच जागरुकता का संदेश दिया। बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारे लोगों को खूब आकर्षित कर रहे थे। नारों के माध्यम से बच्चे नशे के कारण बर्बाद हो रहे परिवार के चित्र व कार्टूनों का भी प्रदर्शन कर रहे थे। प्रभात फेरी शहर के वीएम मिडिल स्कूल से निकाल कर जेपी चौक, दरबार रोड समेत प्रमुख मार्गों से गुजरी। शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब सात सौ से आठ सौ बच्चे शामिल हुए। वहीं दूसरी और शहर के टाउन हाल में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का जिला मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन कार्यालय तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त कार्यक्रम को जिला के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ-साथ जीविका की दीदियों एवं अन्य लोगों ने गंभीरता पूर्वक देखा एवं सुना। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भूपेेंद्र प्रसाद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर फिरोज आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार, डीपीओ, उत्पाद एवं मद्य निषेध के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका की दीदियां, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।