सिवान: 14 मई को जिले में 17 केंद्रों पर 10 हजार 422 परीक्षार्थी देंगे लिखित परीक्षा

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी लिखित परीक्षा

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा 14 मई को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 17 केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 10 हजार 422 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एक पाली में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाइम नौ बजे निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को हर हाल में 9 बजकर 40 मिनट तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। इसके बाद अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद सभागार में डीएम मुकुुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी की अध्यक्षता में प्रेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एडमिट कार्ड के साथ एक और पहचान पत्र लाना होगा :

अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के साथ एक और पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा हाल में मोबाइल सहित किसी भी तरह के अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एडीएम ने बताया कि परीक्षा के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। परीक्षा के दौरान यातायात सुचारु रखने की जिम्मेदारी यातायात थानाध्यक्ष को दी गई है ताकि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024