सिवान: जनता दरबार में 70 से अधिक मामलों का हुआ आन स्पाट निष्पादन

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और कई मामलों का निष्पादन भी किया। लोगों कि शिकायत सुनने के बाद मौके पर ही डीएम ने संबंधित विभागों को मामला सौंपकर इसे प्राथमिकता के आधार पर निबटाने का निर्देश दिया। सबसे पहले डीएम ने कार्यालय कक्ष के बाहर प्रतीक्षालय में पहुंचकर बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी, इसके बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में उपस्थित फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का आन द स्पाट निष्पादन किया। प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस दौरान जिलाधिकारी ने 105 फरियादियों की समस्याएं सुनी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही जनसमस्याओं से जुड़े 70 मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में सर्वाधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। इन मामलों में पदाधिकारियों ने संबंधित सीओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण, मनरेगा, बैंकिंग, श्रम, राजस्व, अवर निबंधक कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अंचल कार्यालय, जमीन की मापी, बिजली, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित मामले आए। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, नलजल, पक्की गली नाली की शिकायत से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।