सिवान: नवजात की मौत पर स्वजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के महिला वार्ड में शुक्रवार की सुबह प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना पाकर स्वजनों ने डाक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्वजनों का आरोप था कि नर्स एवं डाक्टर द्वारा ज्यादा पावर का इंजेक्शन लगाया गया इस कारण नवजात की मौत हुई है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधक द्वारा समझा बुझा कर मामला को शांत कराया गया। पीड़ित महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी जावेद अली की पत्नी शाइना परवीन के रूप में हुई है। प्रसूता की बहन सबीना खातून ने बताया कि शाइना गर्भवती थी। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को प्रसव होना था। इसके लिए सदर अस्पताल के महिला वार्ड में सुबह सात बजे उसे भर्ती कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां डाक्टरों ने सभी जांच के बाद सब कुछ ठीक बताकर भर्ती कर लिया। पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद था। सुबह नौ बजे के आसपास एक महिला डाक्टर आई और बोली की कुछ समय में प्रसव कराया जाएगा। एक साधारण पर्ची पर दवा का नाम लिखकर बाहर से लेने को बोला गया। दवा देने के बाद एक सुई कर्मी ने दिया। सुई उसे लगाते ही स्थिति गंभीर होने लगी। शरीर में कंपन होने लगा। डाक्टरों ने बताया कि शुरू में इस तरह होता है धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। थोड़ी देर बाद बताया गया कि प्रसव के बाद पुत्र हुआ है। डाक्टरों द्वारा कहा गया कि बच्चा उल्टा था। इसे निजी अस्पताल में लेकर जाओ। नवजात का स्थिति गंभीर है। एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।