सिवान: डीएवी कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: डीएवी पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता एवं रेड रिब्बन क्लब तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रो. डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने लोकतंत्र में वोट के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्र व छात्राएं हमारे देश के भविष्य हैं. इनको मतदान में सहभागी बनकर अपना मनपसंद प्रतिनिधि चुनना चाहिए. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने कहा कि मेरे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं हमेशा विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इस तरह के कार्यक्रम से उनके नैसर्गिक प्रतिभा को उभारने एवं विकसित करने का कार्य किया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंच संचालन प्रो. धनंजय यादव ने किया. कार्यक्रम को डॉ अली इमाम, डॉ चंद्रभूषण सिंह, डॉ हारून शैलेंद्र, डॉ आरके सिंह ने संबोधित किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्र-छात्राओं में शेख सैफ अली, मनोनिता, अनमोल कुमार, अभिषेक, नाहिद, अंजली, नीतीश, मोहिता, सौम्या, संजीवनी, जूही, कविता, नेहा, श्रीबाबू प्रियदर्शी को प्रमाणपत्र वितरित किया गया. मौके पर प्रो. केपी गोस्वामी, डॉ रीता कुमारी, डॉ मंजूर आलम, प्रो. प्रभाकर निषाद, डॉ सुरुचि उपाध्याय, डॉ अपर्णा पाठक, डॉ अविनाश कुमार, प्रो अरविंद कुमार, प्रो शमशाद अहमद खान, प्रो पवन कुमार यादव, डॉ बसंत चौधरी, डॉ सीडी चौधरी उपस्थित रहे.