सिवान: बिहार संपर्क में यात्रियों ने की चेन पुलिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जंक्शन से खुलने के बाद शनिवार को यात्रियों ने चेनपुलिंग कर दिया। इससे ट्रेन रुक गई। वहीं चेनपुलिंग की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को ट्रेन के भीतर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। मामले में आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को गाड़ी संख्या 12565 अप जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से अपनी नियत ठहराव के पश्चात प्रस्थान करने लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गाड़ी में अप्रत्याशित भीड़ होने के कारण उक्त गाड़ी में चेन पुलिंग हो गई। आन ड्यूटी स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित कोच में पहुंचे तो भरी संख्या में यात्रियों की भीड़ थी। उनमें से कुछ यात्रियों का सामान ट्रेन में डाल दिया था, लेकिन चढ़ नहीं पाए थे तो कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ तो गए थे। लेकिन उनका सामान नीचे छूट गया था। आन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा काफी मशक्कत के बाद उक्त कोच में उपरोक्त स्टाफ के चढ़ने के बाद चेनपुलिंग ठीक किया गया। तब जाकर गाड़ी गंतव्य के लिए प्रस्थान हुई।