सिवान: जिले के 30 दुकानों पर मरीजों को नि:शुल्क मिलेगी टीबी की दवाएं

0

परवेज अख्तर/सिवान: स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी मेडिकल स्टोर्स में मुफ्त टीबी की दवा उपलब्ध कराई गई है। टीबी रोग के मरीजों को दवा के लिए सरकारी अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि पास की दुकान से ही उन्हें दवा आसानी से नि:शुल्क मिल जाएगी। इसके लिए जिले में 30 दवा दुकानों को चिह्नित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा टीबी मरीजों के लिए यह बेहतर सुविधा की गई है। बता दें कि टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आरएनटीसी ((रिवाइज्ड नेशनल टीबी कंट्रोल) प्रोग्राम के तहत यह नई व्यवस्था शुरू की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मरीजों का ब्योरा रखना होगा अनिवार्य :

योजना के तहत निजी चिकित्सकों के पास पहुंचने वाले मरीजों का भी अब ब्योरा रखना अनिवार्य होगा। इससे टीबी के सभी मरीजों की जानकारी मिल सकेगी। सरकार का मानना है कि सरकारी अस्पतालों में मरीज इलाज कराते हैं, लेकिन समय पर दवा न लेने के कारण उन्हें मल्टी ड्रग रेसिस्टेंस का खतरा बना रहता है। इस खतरे को दूर करने के लिए टीबी मरीजों को हर जगह दवा उपलब्ध कराने की योजना है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने से लेकर इसके कंट्रोलिंग के लिए अब मेडिकल स्टोर पर भी टीबी की दवाएं मुफ्त मिलेंगी। दुकानदार सरकारी दवा का निशुल्क वितरण टीबी मरीजों को करेंगे। वे आवश्यक जानकारी व दवा वितरण का हिसाब भी रखेंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित राशि भी दी जाएगी।

डा. अनिल कुमार भट्ट, सिविल सर्जन, सिवान