सिवान: समय से टीका कर्मियों के नहीं पहुंचने से लोगों को हुई परेशानी

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अस्पतालों में सुबह नौ बजे से टीकाकरण करने के निर्देश हैं. बावजूद इसके चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. ऐसा ही नजारा शहर स्थित दयानंद आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज पर बनाये गए टीकाकरण केंद्र पर दिखा. टीकाकर्मी 11 बजे तक केंद्र पर नहीं पहुंचे थे. वैक्सीन लगवाने के लिए आये लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. टीका लगवाने के लिए गोपालगंज से पहुंचे रविराज ने बताया कि तेज गर्मी के चलते सुबह के समय टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्लॉट 9 से 11 बजे के लिए बुक किया था. टीका लगाने गए तो कर्मचारी नहीं होने के कारण इंतजार करना पड़ा. इस दौरान वैक्सीनेशन केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कई लोग एकत्र हो गए. जिससे लोगों में भीड़ भाड़ के चलते संक्रमण का डर सताने लगा. एक तरफ तो जिम्मेदार लोग कोरोना गाइडलाइन का पालना करवाने के लिए मास्क वितरण कर रहे हैं, दुकानें सीज कर रहे हैं और चालान भी बनाए जा रहे हैं.

लेकिन जिम्मेदार चिकित्सा महकमे में समय पर टीका लगाने के लिए टीका कर्मियों के नहीं आने से स्वास्थ्य विभाग का गैर जिम्मेदार रवैया नजर आ रहा है. वही शहर स्थित तरवारा मोड़ निवासी अतुल सिंह ने बताया कि माता पिता को टीका लगाने के लिए आया था. केंद्र पर कर्मी नदारद मिले. यहां लोगों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. अतुल ने बताया कि यही हाल जिले के हर टीकाकरण केंद्र का है. रविवार को टीका लेने के लिए जीरादेई गया था, वैक्सीनेशन सेंटर की कुव्यवस्था देखकर संक्रमण का डर सता रहा है.