सिवान: ग्रामीणों क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लोगों में दिखा उत्साह, जगह-जगह भंडारे का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में 23 एवं 24 अक्टूबर काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर श्रद्धालु विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किए। वहीं पूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों के समक्ष पूजा समिति सदस्यों द्वारा प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार शहर के दरबार, सब्जी मंडी, कचहरी रोड, महादेवा आदि जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं बसंतपुर स्थित सब्जी मंडी में बने पूजा पंडाल में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने माता का पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 25 at 8.23.40 PM

इसके अलावा उन्होंने अन्य पूजा पंडालों का भी भ्रमण का जायजा लिया तथा लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा जीबी नगर के तरवारा में दुर्गा पूजा को ले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लुत्फ श्रद्धालुओं ने उठाया। तरवारा के पूर्व मुखिया कुंती देवी ने बताया कि यहां विसर्जन तेरस के दिन होना सुनिश्चित है। इस दौरान यहां एक भब्य मेला का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा भगवानपुर हाट, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, दारौंदा, महाराजगंज, सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा, हुसैनगंज, बड़हरिया, आंदर आदि प्रखंडों में दुर्गा पूजा की धूम रही है। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं इस मौके पर लगे मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की।