सिवान: साइंस, मैथ किट व पुस्तक क्रय हेतु प्राप्त राशि की वापसी को याचिका होगी दायर : संघ

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को शहर के निराला नगर स्थित शिक्षक संघ भवन में कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संघ के उप प्रधान सचिव शिवसागर सिंह ने शिक्षकों के संबंध में प्रस्ताव रख विचार विमर्श करने पर बल दिया। प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा कि साइंस किट, मैथ किट तथा पुस्तक क्रय हेतु प्राप्त राशि की वापसी के संबंध में उच्च न्यायालय में डबल बेंच में याचिका दायर की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 07 16 at 8.34.02 PM 1

विश्वमोहन कुमार सिंह ने नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान, वेतन विसंगति पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर डीपीओ स्थापना से मिलना आवश्यक है। जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कन्या बंगरा महाराजगंज की जमाबंदी व अतिक्रमण मुक्त करने पर पांच सदस्यीय शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलेगी। बैठक में विक्रमा पंडित, फणिंद्र मोहन सिन्हा, शंभूनाथ सिंह, जाहिद हुसैन, बालदेव सिंह, नरेंद्र कुमार पांडेय, युगल किशोर यादव, सहित कई अन्य स्थानीय शिक्षक उपस्थित थे।