सिवान: शिक्षक संघ व पदाधिकारियों की सहभागिता से शिक्षकों की हुई प्रोन्नति

0

परवेज अख्तर/सिवान: विगत तीन साल से लंबित पड़े करीब तीन हजार अनुमोदित शिक्षकों की पदोन्नति बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिवान के अध्यक्ष रामेश्वर पाठक, प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह काफी हद तक सक्रिय हो नियमित शिक्षको को प्रोन्नति निमित पत्र निर्गत कराने का कार्य किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार के कार्यालय के लिपिक संजीव कुमार पांडेय के अथक परिश्रम स्थापना डीपीओ की सक्रियता का परिणाम है कि आज जिले भर के नियमित शिक्षकों में सबसे अधिक लोकप्रियता डीपीओ और लिपिक संजीव के प्रति हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक प्रशिक्षित स्नातक स्तर और प्रधानाध्यापक स्तर के कुल तीन हजार नियमित शिक्षकों को इस प्रोन्नति से सीधे वित्तीय लाभ होगा। जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा स्थापना से होली पर मिली प्रोन्नति निमित पत्र का सभी अंचल के शिक्षकों ने स्वागत किया है। स्वागत करने वालों में मो. असगर अली, विनय शंकर सिंह, शंभूनाथ सिंह, गांधी यादव, जानुदीन, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अवधेश यादव, मनोज शुक्ला, अजय सिंह, शिवसागर सिंह, जाहिद हुसैन संजीव कुमार पांडेय, अरुण कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल हैं।