सिवान: वार्ड 38 में सड़क-नाला निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

0
nala nirman

लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी ने 26 के पूर्व कार्य शुरू करने का दिया आदेश

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अधीन नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 में सड़क व नाला निर्माण का आदेश पारित कर दिया गया है। बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि सड़क व नाला निर्माण के प्रस्ताव पर टेंडर होने के बावजूद तीन साल तक वर्क आर्डर नहीं देने के मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन राय ने 26 जनवरी से पूर्व कार्य शुरू करने का अंतिम आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय हो कि परिवादी सामाजिक कार्यकर्ता हिंदुत्वेंद्र उपाध्याय द्वारा इस मामले को प्राधिकार के समक्ष दर्ज कराया गया था। इससे पूर्व अनुमंडल लोक शिकायत ने इस मामले की सुनवाई की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके फैसले से असंतुष्ट परिवादी ने इस फैसले में प्रथम अपील जिला लोक शिकायत में दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान परिवादी ने अपने पक्ष रखते हुए लोक प्राधिकार से मांग करते हुए कहा था कि वार्ड 38 के श्मशान घाट की ओर जाने वाले मुख्य रास्ता का पीसीसी और नाला निर्माण का प्रस्ताव नए बोर्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पास हुआ था। इसके उपरांत रोड नाले के लिए टेंडर भी हो गया, परंतु 2019 के प्रस्ताव का वर्क आर्डर जारी नहीं हुआ, इससे सड़क निर्माण नहीं हो पाया। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण बरसात में चार-पांच माह तक मोहल्ले वासियों को नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ता है।