सिवान: रेलवे की भूमि पर लगे पेड़ काटते तीन व्यक्तियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान कचहरी से अमलोरी सरसर के मध्य किलोमीटर 09/0-1 पर रेल भूमि में स्थित सेमर का पांच पेड़ काटकर चोरी करने के मामले में आरपीएफ तीन व्यक्तियों को कटे पेड़ के हिस्सों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के तंबौर थाना के मानपुर निवासी रब्बानी, गोन्दीहा निवासी कयूम तथा नबीनगर निवासी जियाउद्दीन शामिल है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सेक्शन इंजीनियर उमेश कुमार सिंह द्वारा सूचना मिली कि सिवान कचहरी अमलोरी सरसर के मध्य किलोमीटर 09/0-1 पर रेल भूमि में स्थित सेमर का पांच पेड़ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर गिरा दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 11 at 7.35.15 PM

मेरे निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, उनि संजय कुमार पांडेय, उनि सुरेश चंद्र पांडेय, ए एसआई ब्रज भूषण सिंह घटना स्थल व आस पास क्षेत्र में लोगों से पूछताछ कर जांच किए। गुप्त सूचना पर अमलोरी-सरसर- छाप स्थित सिंह लाइन होटल से सेमर के पेड़ों को काटने वाले तीन व्यक्तियों को चैनसा मशीन, रस्सी तथा दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार तीनों द्वारा बताया गया कि ये लोग सीतापुर से एक सप्ताह पहले अमलोरी-सरसर में आकर सेमर के पेड़ों को खरीद कर काटने का काम शुरू किए थे। उक्त गांव में कुछ सेमर के पेड़ों को काटा गया है। इसी दरम्यान सिंह लाइन होटल पर दूध बेचने वाले एक व्यक्ति अंबिका चौधरी उर्फ झाखर द्वारा अपना सेमर का पेड़ काटने के लिए कहा गया।

WhatsApp Image 2023 11 11 at 7.35.16 PM

दूसरे दिन अमलोरी -सरसर रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन से सटे पूरब तरफ सेमर के पांच पेड़ों को जाकर दिखाया तथा पांच पेड़ों को 21 हजार रुपए में हम लोगों को बेचना तय हुआ। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इसके बाद हम लोग लाइन होटल आ गए। सात नवंबर को अंबिका चौधरी उर्फ झाखर दूध बेचने के लिए उक्त होटल पर आया तो दौ सौ रुपए बायना (एडवांस) स्वरूप उसे दिया गया। आठ नवंबर को अंबिका चौधरी उर्फ झाखर ने पुन: अपने खेत जो रेलवे लाइन के किनारे है वहां लेकर गया। वहां हमलोगों ने देखा कि उस स्थान पर एक रेलवे का पत्थर लगाया गया था, इस दौरान जब पूछताछ की गई तो अंबिका ने कहाकि आप लोग पेड़ को काटो मैं यहीं हूं। इसके बाद हमलोगों ने पांचों सेमर के पेड़ को काट कर वहीं गिरा दिया।