सिवान: संत शिरोमणि ने समाज में व्याप्त विसंगतियों को मिटाने का किया कार्य

0
ravidass

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शिरोमणि संत रविदास की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में शनिवार को शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में संत रविदास की 644वीं व आधुनिक काल के स्वच्छता के प्रतीक संत गाडगे की 145वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। सदर विधायक अवध बिहार चौधरी, दरौली विधायक सत्यदेव राम व जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ने संयुक्त रूप से संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पंचशील ज्ञानदीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त विसंगतियों और एक-दूसर के बीच पनपी सामाजिक खाई को मिटाने का काम किया। श्रम शक्ति के बल पर एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए उन्होंने जो सपना देखा था, उनके बताए मार्ग पर चलकर हम उनके सपने के समाज का निर्माण कर सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि संत रविदास और संत गाडगे दोनों समतावादी संत थे। दोनों संत समाज में समता, स्वतंत्रता, बंधुता एवं न्याय हेतु बुद्ध के मार्ग को स्थापित करने हेतु आजीवन संघर्ष करते रहे। आचार्य रवि ने मंच का संचालन किया। लोकगायक रामस्नेही दास ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर विधायक हरिशंकर यादव, राजद विधायक सह पूर्व विधान पार्षद परमात्मा राम, धम्म गुरु राजदेव बौद्ध, डा. एमआर रंजन, डा. इंद्रमोहन कुमार, ललन कुमार, भीम आर्मी एकता मिशन के जिलाध्यक्ष दीपक सम्राट, कोषाध्यक्ष रवि रतन, सचिव रामसागर पासवान, कोषाध्यक्ष संयोग रविदास, प्रो. विरेंद्र प्रसाद यादव, उषा बाैद्ध, मीना बौद्ध, डा. सुशीला कुमारी, डाॅ. राजीव कुमार रंजन, डा. एसके अमन, गणेश राम, जय प्रकाश समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर चांप स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार मांझी के नेतृत्व में शिरोमणि संत रविदास की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शर्मानंद राम, जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बबलू साह, नगर अध्यक्ष गणेश कसेरा, नगर अध्यक्ष गोविंद बासु, अनिल कुमार राम समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।

शिक्षण संस्थानों में भी मनी संत रविदास की जयंती 

दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में संत रविदास की जयंती मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने उनके जीवनी पर चर्चा करते हुए बच्चों को उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दिलाया। प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ने संत रविदास को एक महान संत और समाज सुधारक बताया। जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में तीतिर स्तूप पर स्थित बुद्ध मंदिर परिसर में बौद्ध उपासक शशि कुमार के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। नौतन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कीलपुर में सेवानिवृत शिक्षक गंगासागर सिंह व प्रधानाध्यापिका सरोज देवी, भगवानपुर हाट प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय में प्राचार्य लालबाबू कुमार, मध्य विद्यालय भीष्मपुर, रामपुर दीघरी में प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ला, रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाईस्कूल में प्राचार्य डा. किरण मिश्रा, मैरवा प्रखंड के सेमरा गांव में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के समीप पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह व समाजसेवी राम मूरत राम के संयुक्त नेतृत्व में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई। मौके पर बौद्ध उपासक प्रमोद शर्मा, बलिंद्र सिंह, माधव शर्मा, हरिशंकर चौहान, अंकित मिश्रा, कमलेश पांडेय, अनिरुद्ध प्रसाद, दुर्गेश कुमार पांडेय, बैरिस्टर सिंह, जैनेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक संजय कुमार सिंह, रवि कुमार यादव, रविंद्र कुमार रमन, लालजय कुमार, विरेंद्र कुमार यादव, जयमाला कुमारी, सिंधु कुमारी, ज्योति कुमारी, सुजाता कुमारी, भिखारी राम समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।