सिवान: स्कूटी सवार मोहम्मद मुन्ना को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के चमड़ा मंडी मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार के अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी शेख कमरुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुन्ना के रूप में की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद मुन्ना शहर में बाइक पेंट करने का काम करता था। मंगलवार की सुबह वह खाना खाने के बाद अपने काम पर चला गया। दोपहर तकरीबन 12 बजे दुकान मालिक ने उसे पेंट लाने के लिए कहा। इस दौरान वह स्कूटी पर सवार होकर पेंट लाने के लिए दुकान से निकला। अभी वह चमड़ा मंडी मोड़ के समीप ही पहुंचा था, तब तक उसकी स्कूटी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।