सिवान: स्लीपर से लेकर सामान्य कोच में धक्का-मुक्की

0

परवेज अख्तर/सिवान: यात्रियों की भीड़ रेलवे की तमाम तैयारियों पर भारी पड़ रही है। छठ महापर्व के बीतते ही अब विभिन्न शहरों में वापसी करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। जंक्शन पर बुधवार को यात्रियों का दबाव देखा गया। स्लीपर से लेकर सामान्य कोच वाले यात्री ट्रेनों में जगह पाने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे। हालात ऐसे बने कि ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ज्यादातर ट्रेनों में जनरल डिब्बे कम होने से स्लीपर में वह भीड़ देखने को मिल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भीड़ देख लोग अब स्लीपर को अनारक्षित कोच समझ रहे हैं। जंक्शन होकर नई दिल्ली के लिए जा रही बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्री मजबूरी वश खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। प्लेटफार्म पर सुबह से ही यात्रियों का आना-जाना देखने को मिल रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जंक्शन पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखकर रस्सी की मदद से उन्हें ट्रेन में सवार कराया जा रहा है।