सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले प्राधिकार के सचिव ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय ने प्राधिकार कार्यालय में सोमवार को जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किस प्रकार हो इसके लिए विचार विनिमय किया गया। विभिन्न बैंकों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने मामलों के निष्पादन में आ रही बाधाओं के संबंध में वार्ता की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राधिकार के सचिव डीके राय ने उन्हें मामलों के निष्पादन को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और उनसे अपील किया कि बैंक कुछ लचीला रवैया अपनाते हैं तो मामलों के निष्पादन में बढ़ोतरी होगी। बैंक के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस संबंध में वह अपने वरीय पदाधिकारी से आदेश प्राप्त कर निश्चित रूप से अधिकाधिक मामलों के निष्पादन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। विदित हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों से जुड़े मामलों का भी निष्पादन होता है। इस संबंध में पक्षकारों को सूचना प्रेषित कर दी गई है तथा निश्चित तिथि पर पक्षकार बेंच में उपस्थित होकर अपने मामलों का निष्पादन करा सकते हैं। ज्ञात रहे कि इस अवसर पर बैंकों द्वारा ऋण माफी के लिए 20 से 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है।