सिवान: समस्तीपुर, कटिहार व दरभंगा को हराकर सिवान की टीम बनी विजेता

0

परवेज अख्तर/सिवान: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर जिला) बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी खिलाड़ियोंं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। जिला खेल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व फुटबाल संघ के जिला सचिव जावेद अशरफ खान ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अंडर 17 ग्रुप में एकलव्य बिहार बनाम समस्तीपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें एकलव्य बिहार की टीम ने समस्तीपुर को दो गोल से पराजित कर दिया। वहीं दूसरे मैच में अंडर 17 ग्रुप के सेमीफाइनल में कटिहार बनाम सिवान के बीच खेला गया, जिसमें सिवान की टीम एक गोल से विजेता रही। अंडर 14 में सिवान वर्सेस समस्तीपुर के बीच खेला गया, इसमें सिवान की टीम चार गोल से विजेता बनी। अंडर 14 के दूसरे मैच में एकलव्य बिहार बनाम कटिहार के बीच खेला गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें एकलव्य बिहार की टीम ने कटिहार को 1-0 से हराकर विजेता रही। अंडर 14 का फाइनल मैच एकलव्य बिहार बनाम सिवान के बीच खेला गया, जिसमें सिवान की टीम चार गोल से विजेता बनी। वही अंदर-19 के फाइनल मैच में दरभंगा वर्सेस सिवान के बीच खेला गया। इसमें भी सिवान की टीम चार गोल से विजेता बनी। वहीं अंडर 17 के मैच में एकलव्य बिहार बनाम सिवान के बीच खेला गया। इस दौरान विजेता व उप-विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। सिवान की टीम के तरफ से निक्की कुमारी, सबरा खातून, श्रुति कुमारी, रूबी कुमारी, मनीषा कुमारी का प्रदर्शन बेहतर रहा। मौके पर मखदूम खान, आमिर अली, नीतीश कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय पाठक, बृजेश कुमार, शिवेंद्र कुमार, विक्की कुमारी, फुलेना यादव सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।