सिवान: सदर अस्पताल में छह बेड का डेंगू वार्ड तैयार, सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में डेंगू की दस्तक के बाद जिला अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। इसको लेकर सदर अस्पताल में अलग से विशेष वार्ड बनाया गया है। वार्ड में फिलहाल छह बेड की व्यवस्था की गई। अस्पताल प्रबंधक एसरारुल हक ने बताया कि अगर मरीज ज्यादा होते हैं तो बेड बढ़ाए जाएंगे अस्पताल में बेड की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार डेंगू के लिए जांच कराई जा रही है। इसके अलावा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि कोई भी अपने घर या आसपास पानी इकट्ठा ना होने दे। इससे मच्छर के पनपने का खतरा कम हो जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लापरवाही ना करें मरीज :

सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि मरीज जरा भी लापरवाही ना बरतें। कई बार बुखार होने पर मरीज अपने हिसाब से दवाई खा लेते हैं, जबकि उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। उनके अनुसार ही दवाई लें। अगर लगातार बुखार हो रहा है तो वह अपनी जांच जरूर कराएं, ताकि समय से बीमारी की जानकारी हो सके।