सिवान: लोगों को आपस में जोड़ने का बेहतरीन जरिया है खेल : विधान पार्षद

0
Siwan Online banner

✍️ परवेज अख्तर/सिवान:
सिसवन ढ़ाला स्थित बस स्टैंड परिसर में शनिवार को थर्ड जैक कप इंटर डिस्टिक बैडमिंटन प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव, विशिष्ट अतिथि मंसूर आलम, डा. आशीर हुसैन, अभिषेक सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान डा. एहतेशाम अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. विद्यु शेखर पांडे तथा अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सम फजले हक ने शाल और मोमेंटो देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधान पार्षद ने अपने संबोधन में कहा कि कि खेल लोगों के जोड़ने की एक बेहतरीन जरिया है। कहा कि युवा इस देश के भविष्य हैं और खेल उन्हें स्वस्थ रखता है। खेल के द्वारा ही स्वस्थ भारत के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। बैडमिंटन बहुत ही ऊर्जा वाला खेल है और निश्चित रूप से इस खेल-खेल में बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हम प्राप्त कर लेते हैं। डा. एहतेशाम अहमद ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य जिले में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। मौके पर खेलप्रेमी उपस्थित थे।