सिवान: मुफस्सिल थाना परिसर से चोरी हुई स्कॉर्पियो बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना परिसर से चोरी हुई स्कॉर्पियो को बुधवार की रात्रि बरामद कर लिया.बताते चलें कि बीते 5 जून की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने 27 कार्टून शराब के साथ एक सफेद रंग की स्कार्पियो को जफरा गांव के समीप से बरामद किया था और उसे थाने में लाकर जप्त कर ली गई .लेकिन वही स्कॉर्पियो अगले 6 जून को चोरों ने मुफस्सिल थाना परिसर से चोरी कर ली.जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए दरौली , गुठनी, नौतन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर रही थी .लेकिन स्कॉर्पियो का कहीं पता नहीं चल सका. वही शक के आधार पर स्कॉर्पियो चोरी मामले में नौतन थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन प्रिंस के जेल जाने के बाद भी स्कॉर्पियो का कहीं पता नहीं लग रहा था. तभी बुधवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि एक लावारिस हालत में भादा गांव के समीप स्थित संघमित्रा पब्लिक स्कूल के बगल में स्कॉर्पियो खड़ी है. पुलिस स्कॉर्पियो को जप्त करते हुए थाने लेकर आई और जांच में जुट गई .स्कॉर्पियो का चेचिस नंबर मिलान किया गया तो बरामद स्कॉर्पियो और चोरी की गई स्कॉर्पियो का चेचिस नंबर मिल रहा था जबकि इंजन नंबर नहीं मिल पा रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि एफएसएल टीम के माध्यम से स्पष्ट होगा कि स्कॉर्पियो वही है या नहीं . हालांकि अभी इस मामले में जांच चल रही है.