सिवान: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन-जन तक पहुंचा कर संगठन को करें मजबूत

0

शहर के पत्रकार भवन में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की हुई बैठक

परवेज अख्तर/सिवान: पत्रकार भवन में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला ईकाई की बैठक जिलाध्यक्ष महादेव पासवान की अध्यक्षता हुई. संचालन नगर अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने किया. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रभारी सौरव कुमार पांडे ने कहा कि पार्टी के संगठन को पूरे जिला में हर घर एवं प्रत्येक बूथ तक पहुंचना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन-जन तक पहुंचा करके संगठन को मजबूत करना है, ताकि आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 में लोजपा का उम्मीदवार बने और उसे जीता करके भेजने का काम करेंगे. सौरभ पांडे द्वारा दर्जनों लोगों को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया गया.जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी सीवान में आगामी आने वाला लोकसभा 2024 का हम सबको मिलकर तैयारी करना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का एक प्रस्ताव पारित किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लोजपा से उम्मीदवार बनायें. बिहार प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत कर पूरे जिला में हर घर पर कार्यकर्ता झंडा फहराने का कार्य करें. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता, श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार सिंह, दयानंद पांडे, चंदन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष गुठनी अनिल पासवान, अजित पासवान, शैलेंद्र पासवान, राहुल कुमार सिंह, विशाल कुमार, सुजय कुमार, राहुल कुमार पासवान, मुन्ना मांझी, सागर दुबे, सरोज कुशवाहा, धमेंद्र पासवान, मासूम अली, परमा मांझी, पशुपती पारस, मो. राजू व श्रीराम मांझी मौजूद थे.