सिवान: अनुमंडल पदाधिकारी ने बुलाई शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने किया. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडे भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से 19 अगस्त की रात्रि तथा 21 अगस्त को दिन में आयोजित महावीरी मेला एवं अखाड़ा के संबंध में विचार विमर्श किया गया. सभा अध्यक्ष राम बाबू बैठा ने बताया कि सीवान में महावीरी अखाड़ा एवं जन्माष्टमी को अत्यंत श्रद्धा एवं प्रेम से मनाया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी उम्मीद की जाती है कि नगर में शांति प्रिय माहौल में इस पर्व को मनाया जाएगा. श्री बैठा ने इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संबंध में लोगों को बताया. बैठक में उपस्थित अनुज्ञप्ति धारियों ने खराब सड़कों की मरम्मत तथा नालियों की सफाई पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. सभा अध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों से निवेदन किया कि डीजे का प्रयोग सर्वथा प्रतिबंधित रहेगा. डीजे के प्रयोग पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभा के अंत में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडे ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस प्रतिनियुक्ति के संबंध में बताया तथा बैठक में आए लोगों को धन्यवाद दिया तथा महावीरी अखाड़े में सहयोग करने का आग्रह किया. इस बैठक सीओ सदर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ हुसैनगंज सुनील कुमार, पचरुखी सीओ धर्मनाथ बैठा, नगर थाना प्रभारी जयप्रकाश पंडित, प्रभारी महादेव ओपी समेत केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जायसवाल, वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू, संरक्षक प्रमिल कुमार गोप, प्रोफेसर इसरार, शंकर प्रसाद, फजले बाबू, रामावतार प्रसाद, उमेर फरीद, मुमताज अहमद, दयानंद प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, कृष्ण जी, राजकुमार बांसफोर, रामबाबू सोनी, सैयद माज अर्फी, संजय कुमार, मुन्ना प्रधान, विजय शाह, कुंवर अग्रवाल, ललन जी प्रसाद, सुधा सोनी, हीरा लाल सोनी, कार्तिकेय आनंद, प्रताप भान पाठक, शंभू जी, राजन जी, आमिर नसीम, सलीम सिद्दीकी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.