सिवान: डीएम व डीईओ को शिक्षकों ने सौंपा मांग पत्र

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई सिवान ने सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व सिवान गांधी मैदान में बैठक कर शिक्षकों ने मांग पत्र तैयार किया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष प्राचार्य पारसनाथ कुशवाहा ने बताया कि सरकार अनुदानित विद्यालयों का 11 वर्षों का अनुदान का भुगतान नहीं की है और बेवजह जांच का बहाना बना कर टालने की रणनीति की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 2009-10 से अभी तक अनेक बार मुख्यालय, जिला प्रमंडल नाबार्ड जैसी बड़ी-बड़ी एजेंसियों एवं त्रिसदस्यीय समिति से संकल्प 538 के तहत बार- बार जांच होते रही है। साथ ही अनुदान का भुगतान भी होते रहा, लेकिन पिछले 11 वर्षों से बकाया अनुदान के प्रत्याशा में सैकड़ों शिक्षक स्वर्गवास हो गए जो अत्यंत दुःखद एवं मानवता विरोधी है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को जिले में जिलाधिकारी के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक क्रमशः शिवप्रताप सिंह, दिनेश सिंह, रासविहारी सिंह, योगेंद्र कुमार, विनोद सिंह, सुशील सिंह, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।