सिवान: थोक स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी, बैरंग लौटे

0

शहर के पुरानी बजाजी का है मामला, दुकानदार मौन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में आये दिन बेखौफ अपराधी किसी न किसी स्वर्ण व्यवसायी को या फिर उनकी दुकान को अपना निशाना बना रहे है. इसी क्रम में अपराधी एक बार फिर शहर के एक बड़े व्यवसायी को अपना निशाना बनाने की फिराक में थे. बताते चलें कि शनिवार की संध्या शहर के बीचों बीच स्थित पुरानी बाजाजी मोहल्ले में एक थोक स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाने की फिराक में पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे. परंतु सीसी टीवी फुटेज में व्यवसायी की नजर पड़ गयी और स्वर्ण व्यवसायी ने अपनी दुकान का ऑटोमेटिक दरवाजा मोबाइल फोन से लॉक कर दिया. स्थानीय स्वर्ण व्यवसाईयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या तकरीबन 5:30 बजे पुरानी बाजाजी निवासी थोक स्वर्ण व्यवसाई अपने दुकान पर बैठे थे और मोबाइल खोलकर सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी उनकी दुकान के बाहर पांच की संख्या में नकाबपोश युवक नजर पड़े और सभी की नजर उनकी दुकान की तरफ ही थी. जैसे पांचों नकाबपोश उनकी दुकान के दरवाजे तक पहुंचने ही वाले थे तब तक उन्होंने अपना ऑटोमेटिक दरवाजा मोबाइल के द्वारा ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद पांचों नकाबपोश दरवाजे पर पहुंचे और दरवाजे को खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उन्होंने काफी दरवाजा को पीटा कि खोलिए हम ग्राहक हैं, लेकिन स्वर्ण व्यवसाई ने दरवाजा नहीं खोला. क्योंकि उन्हें शक था कि यह पांचों नकाबपोश हमारे पहचान के नहीं है और न ही ग्राहक है. कही ना कहीं लूट की घटना को अंजाम देने आए हैं. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पांचों युवक वापस लौट गए. उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. तब तक पांचों नकाबपोश निकल चुके थे.