सिवान: जिले के 17 केंद्रों पर होगी की मद्य निषेध सिपाही पद की परीक्षा, 8873 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तहत मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार काे लिखित परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में कुल 17 केंद्र बनाए गए हैं। लिखित परीक्षा में 8 हजार 873 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा के आयोजन को लेकर एडीएम जावेद अहसन अंसारी व उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में प्रेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय/गश्त दल, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक और पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी। संपूर्ण परीक्षा की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।