सिवान: विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा से बलडीहा तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता बताई। विधायक के निजी सचिव सोनू सिंह ने बताया कि एक करोड़ 93 लाख 80 हजार की लागत से अनुरक्षण नीति एमआर -3054 से 3.55 किलोमीटर उक्त सड़क का पुनर्निमाण किया जाएगा। शिलान्यास के बाद डुमरा सेंटर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह गोरेयाकोठी विधानसभा की जनता के आशीर्वाद और भरोसे से मिली ऊर्जा से संभव हो सका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

विकास कार्य के लिए मुझे सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी मैं इसके लिए पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि दो सालों में अपने विधानसभा में 150 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है, इस कारण विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में आवागमन सुगम हुआ है। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में किए गए विकास पर चर्चा की। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि शंभू साह, जिला पार्षद प्रतिनिधि त्रिभुवन सिंह, अखिलेश पांडेय, विनय गिरि, कुबेर प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।