सिवान: जन्माष्टमी पर मटकाफोड़ प्रतियोगिता रही धूम, विजेता प्रतिभागियों किया गया पुरस्कृत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को मटका प्रतियोगिता की धूम रही है। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। इसमें शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड के खरसंडा पंचायत के सरेयां गांव में गुरुवार को कृष्ण सेना संगठन द्वारा आयोजित जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्धाटन हिना शहाब सहित अन्य लोगों संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राजेश यादव, अर्जुन यादव, सरपंच अरमानुल्लाह सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं आंदर प्रखंड के अरार गांव स्थित छठ घाट परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रघुनाथपुर, आंदर, सिसवन, दरौली, असांव, भवराजपुर समेत आदि गांव के नवयुवकों ने भाग लिया। वहीं हसनपुरा प्रखंड के सिसवां कला में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जय बजरंग बली युवा सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच शीला देवी, वित्तीय सहायक राजकुमार सिंह, आयोजनकर्ता अमित सिंह व पंकज सिंह थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि शेखर सिंह व मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के विजेता उज्जवल सिंह थे। मौके पर अरुण सिंह, संजय सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here