सिवान: शासन की सख्ती के कारण सड़क पर नहीं आए प्रदर्शनकारी

परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में आहूत भारत बंद जिला प्रशासन की सख्ती के कारण पूरी तरह विफल रहा. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण प्रदर्शनकारी सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए हिम्मत नहीं जुटा सके. भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों के डर से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शहर में कम आए. शहर की प्रायः सभी निजी दुकाने एवं प्रतिष्ठान प्रतिदिन की तरह खुले रहे. सरकारी दफ्तरों में भी प्रतिदिन की तरह कार्य किए गए. भारत बंद के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा सभी कोचिंग संस्थानों को बंद करा दिया गया था. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने कोचिंग संस्थानों को पूर्णतः बंद करने एवं उन पर विशेष तौर पर नजर रखने का निर्देश दिया था. प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ियां दिन भर सड़कों पर दौड़ती रही. जिला प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों के बजते सायरन की आवाज से लोग अपने को प्रदर्शनकारियों से सुरक्षित महसूस कर रहे थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर उन सभी स्थलों को खंगाला गया, जहां पर विधि व्यवस्था का उल्लंघन करने की संभावनाएं थी. जिन क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों द्वारा उपद्रव किए जाने की आशंका थी. उन क्षेत्रों में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की पैनीनजर थी.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

दो दिनों से जिले में चल रहे आंदोलन और हिंसक रूप नहीं ले, इसलिए डीएम व एसपी खुद एक्शन में दिखे. जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले के सभी चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती कर दी. इसके बाद जिले का हर संभावित आंदोलन स्थल चप्पा चप्पा पुलिस से पटा रहा. शहर के जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, बड़ी मस्जिद, रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में भी दौरा करके वहां की स्थिति का जायजा लेते दिखे.

ट्रेन रद्द होने से बस स्टैंड में लगी रही यात्रियों की भीड़

सबसे बड़ी बात यह कि रोज की तरह सोमवार को स्टेशन रोड सन्नाटे में गुम हो गया था. पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलने की वजह से यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ बस स्टैंड में दिखी. बहुत से यात्री बस के ऊपर छत पर यात्रा करने को मजबूर हुए. भारत बंद का ऐलान के बाद जिले में किसी भी राजनीतिक दल की गतिविधियां नजर नहीं आई.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024