सिवान: छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसपर खासा ध्यान देने की है जरुरत

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान व्रतधारियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो, इस उद्देश्य से शनिवार को जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसी क्रम में उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में रामदेव नगर महादेवा में छठ घाट, आरसीसी नाला, पीसीसी सड़क व ब्रह्म स्थान चबूतरा का फीता काटकर उद्घाटन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 18 at 7.26.57 PM

मौके पर स्थानीय व गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर नेत्री हिना शहाब ने दाहा नदी पुलवा छठ घाट उत्तरी व दक्षिणी छोर के साथ-साथ शिवव्रत साह घाट का जायजा लिया। कहा कि व्रतधारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसपर खासा ध्यान देने की जरुरत है।

WhatsApp Image 2023 11 18 at 7.26.56 PM

वहीं छठ पूजा के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जदयू नेता अजय सिंह ने भी छठ घाट का निरीक्षण किया। मौके पर पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, अजय तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल, हैप्पी यादव सहित स्थानीय लोग व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।