सिवान: नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयघोष के बीच मना कृष्ण जन्माष्टमी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को भगवान कृष्ण के जन्म दिवस का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूरे दिन श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात के 12 बजते ही घंटा-घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। महाआरती के बाद महिलाओं द्वारा गाए जा रहे प्रगट भये गोपाला दीनदयाला जसुमति के हितकारी, गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया………. सहित अन्य गीतों तथा सोहर से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और जगह-जगह झांकियां सजाईं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2023 09 06 at 7.55.29 PM 2

श्रीकृष्ण और राधा के साथ सेल्फी लेने की लगी रही होड़ :

WhatsApp Image 2023 09 06 at 7.55.29 PM

शहर के महादेवा रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सुबह से लेकर मध्य रात तक दर्शन करने के लिए कतारें लगी रही। जैसे-जैसे कन्हैया जन्म का समय आया, मंदिर परिसर खचाखच भर गया। शहर पूरी तरह से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस जन्माष्टमी के रंग में रंगा नजर आया। मंदिरों को रंगबिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया। श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमाओं के सोलह शृंगार किए गए। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित रास लीलाओं का आयोजन किया गया। वहीं बाल स्वरूप श्रीकृष्ण और राधा के साथ सेल्फी लेने व उन्हें झूला झुलाने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here