सिवान: आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर होंगे छह कार्यक्रम

0
  • 23 से 29 अगस्त के बीच कार्यक्रम का होना है आयोजन
  • जिले के जीरादेई, हुसैनगंज व महाराजगंज प्रखंड में कार्यक्रम

परवेज अख्तर/सिवान: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव 23 से 29 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसे लेकर प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर कलाकार दल को रवाना किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि कार्यक्रम के दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इधर इसके आलोक में जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा जिले के जीरादेई प्रखंड के ग्राम जीरादेई एवं खरगी रामपुर, हुसैनगंज प्रखंड के ग्राम फरीदपुर और हुसैनगंज व महाराजगंज प्रखंड के बंगरा एवं पटेढी कुल 06 कार्यक्रम प्रदर्शन करने के लिए मेसर्स, मंथन कला परिषद, पटना को निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए भारत का अदभूत यात्रा व आजाद भारत में गुमनाम नायकों सहित स्वतंत्रता सेनाओं के बहुमूल्य योगदान को दर्शाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali