सिवान: महिला का झोला काट उचक्कों ने उड़ाए 49 हजार रुपये

0
bike

परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा से रुपये निकाल कर घर लौट रही एक महिला से उचक्कों ने 49 हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला ने घटना की सूचना थाने को दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव निवासी हीरामन मियां की पत्नी नूरजहां गुरुवार को चैनपुर बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में 49 हजार रुपये निकासी कर उसे पालीथिन की बैग में रख घर आटो से लौट रही थी। इस दौरान उचक्कों ने उसका थैला काटकर रुपये की चोरी कर ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जब महिला घर पहुंची तो पालीथिन बैग कटा हुआ पाया और उसमें रखे 49 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद महिला के होश उड़ गए। पीड़ित महिला ने बताया कि वह जिस आटो में बैठ कर अपने घर लौट रही थी, उसमें पहले से चार लोग सवार थे, जो मुबारकपुर स्थित दाहा नदी पर बने पुल के समीप आटो से उतर कर किसी अज्ञात बाइक सवार से चले गए। पीड़िता ने तत्काल घटना की जानकारी चैनपुर ओपी पुलिस को दी हैं।