सिवान: वीर सपूतों के विचार आज भी हैं प्रासंगिक

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जनावादी लेखक संघ व अखिल भारतीय शांति एवम एकजुटता संगठन (एप्सो) के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को शहर के वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज परिसर स्थित कन्हैया लाल पुस्तकालय में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर उस्ताद कमर सिवानी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित सदस्यों ने शहीदों के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आयोजन की ओर से विषय प्रवेश करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक सह जलेस के उपाध्यक्ष युगल किशोर दुबे ने आलेख पाठ में भगत सिंह को एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी बताया। भगत सिंह सहित सभी वीर सपूतों के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। मौके पर वरिष्ठ शायर उस्ताद कमर सिवानी, अधिवक्ता रविंद्र सिंह, डा. जगन्नाथ प्रसाद, रामनरेश सिंह, राजेंद्र माझी, परमा चौधरी, प्रो. वीरेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र पासवान, बदरे आलम, भोगेंद्र झा, सोनू कुमार कसेरा, आजाद अहमद, श्रीरंग ओझा, रजनीश कुमार, शुभम सिंह, अतुल कुमार, अंकेश कुमार झा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।