सिवान: कल 29 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की पुर्नपरीक्षा, 14 हजार 832 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा शुक्रवार को जिले में कुल 29 केंद्रों पर होगी। इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 25 व महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में चार केंद्र शामिल हैं। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 14 हजार 832 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई है। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स ले जाने पर रहेगी मनाही :

परीक्षार्थियों को पेन, एडमिट कार्ड व आईडी प्रूफ के अतिरिक्त कुछ भी लेकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किसी भी परीक्षार्थी अथवा वीक्षक को मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स सामान व किताब सहित कैलकुलेटर, औजार बाक्स, एटीएम कार्ड आदि के साथ केंद्र में प्रवेश करने पर कार्रवाई की जाएगी।। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे की जगह परीक्षा देने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

शहर के डीएवी पीजी कालेज केंद्र पर 492, राजा सिंह कालेज केंद्र पर 444, विद्या भवन महिला कालेज केंद्र पर 168, जेड ए इस्लामिया कालेज केंद्र पर 792, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 1200, आर्य कन्या हाईस्कूल केंद्र पर 300, वीएम हाईस्कूल केंद्र पर 720, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 396, ब्रजकिशोर हाईस्कूल केंद्र श्रीनगर पर 192, इस्लामिया हाईस्कूल पुरानी किला केंद्र पर 348, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल तेलहट्टा बाजार केंद्र पर 396, आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय जेपी चौक केंद्र पर 216, जीडीके हाईस्कूल रसीदचक मठिया केंद्र पर 396, एमएस हाईस्कूल हुसैनगंज केंद्र पर 1200, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर केंद्र पर 360, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर महावीर पुरम केंद्र पर 540, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता केंद्र पर 792, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बहरन गोपाल केंद्र पर 300, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर केंद्र पर 480, डीवीएम पब्लिक हाईस्कूल केद्र पर 480, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार केंद्र पर 744, दिल्ली पब्लिक स्कूल उखई केंद्र पर 600, इमानुएल मिशन हाईस्कूल हरदिया मोड़ केंद्र 456, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर केंद्र पर 444, आरएस पब्लिक स्कूल सुरापुर केंद्र पर 492, एसके जेआर हाईस्कूल महाराजगंज केंद्र पर 396, सिहौंता बंगरा हाईस्कूल महाराजगंज केंद्र पर 396, उमाशंकर प्रसाद हाईस्कूल सह इंटर कालेज केंद्र पर 492 तथा यूएससीडी डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज केंद्र पर 600 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।