सिवान: डीएवी केंद्र सें दो परीक्षार्थी नकल करते धराए, परीक्षा से हुए निष्कासित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों के स्नातक पार्ट टू सत्र सत्र 2019-22 तथा पार्ट टू की विशेष परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को आनर्स पेपर की परीक्षा तीन केंद्रों पर हुई। शहर के डीएवी पीजी कालेज, जेडए इस्लामिया कालेज व राजा सिंह कालेज में परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली में अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान व रसायन शास्त्र व दूसरी पाली में बाटनी, भौतिकी, अंग्रेजी व भूगोल विषय की परीक्षा ली गई। दोनों पालियों की परीक्षा में 1062 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 1014 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 48 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि परीक्षा के दौरान डीएवी पीजी कालेज केंद्र से दो परीक्षार्थियाें को नकल करते पकड़ा गया और परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएवी पीजी कालेज केंद्र के केंद्राधीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि पहली पाली में कुल 211 में से 201 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि नौ ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में कुल 220 में से 212 उपस्थित हुए, जबकि आठ अनुपस्थित रहे। दूसरी ओर जेडए इस्लामिया कालेज में पहली पाली की परीक्षा में कुल 196 में से 183 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 13 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 212 में 199 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 13 ने परीक्षा छोड़ दी। राजा सिंह महाविद्यालय में पहली पाली में कुल 113 में से 108 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि पांच ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में कुल 123 में से 111 उपस्थित हुए, जबकि 12 अनुपस्थित रहे।