सिवान : महिला सहित दो की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दो थाना क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात एक महिला सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई। पहली घटना में जहां दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी घटना में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई। दोनों घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहली घटना के बारे मिली जानकारी के अनुसार मैरवा थानाक्षेत्र के सेवतापुर मालिकान निवासी प्रतिभा देवी की हत्या ससुरालियाें द्वारा दहेज के लिए गला दबाकर कर दी गई। वहीं दूसरी घटना हुसैनगंज थानाक्षेत्र के बड़रम निवासी राजा कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर कर दी गई। दोनों घटनाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक प्रतिभा देवी के भाई मैरवा थानाक्षेत्र के मैरवा धाम निवासी चंदन कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को मेरी बहन की शादी शत्रुधन सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी। दहेज नहीं देने पर उसके पति और ननंद मिलकर उसे यूपी के लार लेकर गए। जहां से उसके पति बार-बार फोन कर दहेज की मांग कर रहा था। गुरुवार की शाम मेरी बहन ने फोन कर बताया कि कि मुझे यहां परेशान किया जा रहा है। जब हमलोग लार पहुंचे तो पता चला कि वें लोग मेरी बहन को मैरवा लेकर गए है। जब मैरवा उनके घर पहुंचा, तो देखा कि घर के आगे उसकी बहन प्रतिभा देवी शव पड़ था। गले पर दाग का निशान था। जिससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में गुरुवार की रात राजा कुमार को घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। मृतक के स्वजनों ने बताया कि घटना की रात गांव की एक महिला ने फोन कर राजा को घर में बुलाया। जिसके बाद उसके घरवालों ने बुरी तरह उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर में ताला लगकर फरार हो गए। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।