सिवान: भारतीय खाद्य निगम के अवर सचिव ने की जविप्र दुकानों की जांच

परवेज अख्तर/सिवान: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम नई दिल्ली के अवर सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों व नगर निकायों में संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी निरीक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों में संधारित पंजियो, अभिलेखों की गहनतापूर्वक जांच की गई। साथ ही भंडार पंजी के अनुसार दुकान में भंडारित खाद्यान का मिलान किया गया, जो सही पाया गया। इस दाैरान गेहूं व चावल की गुणवत्ता की भी जांच की गई। साथ ही साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के चयनित लाभुकों से भी पूछताछ की गई।

छह जनवितरण प्रणाली की दुकानों की हुई जांच :

जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 में रमेश प्रसाद, वार्ड संख्या तीन में बुधदेव चौधरी, जीरादेई प्रखंड अंतर्गत जीरादेई पंचायत में हरेंद्र मांझी, तितरा पंचायत में गणेश प्रसाद तथा सिसवन प्रखंड के नयागांव पंचायत में विरेंद्र भारती के दुकानों की जांच की गई। जन वितरण प्रणाली दुकानों में संचालित याेजनाओं एवं पंचायत/वार्ड स्तर पर गठित सतर्कता सह निगरानी समिति के सदस्यों का नाम व उनका मोबाइल नंबर प्रदर्शित रहने सहित दुकान में लगे सूचना पट्ट एवं मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट का भी अवलोकन किया गया। विभागीय प्रावधान के अनुरुप सूचना पट्ट एवं मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट प्रदर्शित रहन और उसमें वांछित सूचना अंकित रहने तथा लाभुकों के बीच विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शित फ्लैक्स/बैनर को देखकर निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई।

बातचीत क क्रम में लाभुकों ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुरुप इस माह में दिसंबर 2022 का पीएचएच योजना में प्रत्येक सदस्य को एक किलोग्राम गेहूं व चार किलोग्राम चावल फ्री में प्राप्त हुआ है। वहीं अंत्योदय योजना क लाभुकों को प्रति परिवार सात किलोग्राम गेहूं व 28 किलोग्राम चावल निशुल्क प्राप्त हुआ है। जांच के दाैरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार, भारतीय खाद्य निगम हाजीपुर के एरिया मैनेजर अर्जुन कुमार, जीरादेई के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार पांडेय, हसनपुरा के बीएसओ सहित अन्य प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024