सिवान: मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो वायरल पकड़ रहा तूल

0
  • जदयू नेता ने दोषी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग
  • पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से स्थानीय लोगों में गुस्सा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएचनगर थाना के पकड़ी पंचायत के शेखपुरा गांव में मतदान के दिन एक मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां प्रत्याशी की पिटाई के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई पर लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के कार्यशैली से नाराज सांसद कविता सिंह के पति जदयू नेता अजय सिंह ने जिले के आलाधिकारियों से मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ ही एफआईआर में फंसे निर्दोष लोगों के साथ न्याय करने देने को कहा है। जदयू नेता का कहना था कि पुलिस का एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का बर्बरतापूर्ण रवैया निंदनीय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

mukhiya partayasi

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान शेखपुरा बूथ पर प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा पथराव की घटना हुयी थी। जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने के साथ ही पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा था। फलस्वरूप पुलिस को मामला शांत करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अनूप मिश्रा की जमकर पिटाई के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस की पिटाई से गम्भीर रूप से जख्मी होने के कारण जेल प्रशासन ने अनूप मिश्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज चल रहा है।