सीवान: 13 तक कर सकेंगे डीएलएड में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन

0

परवेज अख्तर/सीवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) फेस-टू- फेस पाठ्यक्रम में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी दो से 13 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैध नामांकित विद्यार्थियों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेेदन प्रपत्र भरने व शुल्क जमा करने के लिए बोर्ड द्वारा दो फरवरी से पोर्टल खोल दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

13 फरवरी तक संबंधित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फार्म आनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट सेकेंडरी डाट बिहार बोर्ड आनलाइन डाट काम पर भरा जा सकेगा। बोर्ड ने यह साफ तौर पर कहा है कि प्रशिक्षण संस्थानों में स्वीकृत सीटों पर ही नामांकन लेनेे वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक या त्रुुटि ना होने पाए। इसमें बाद में किसी भी तरह का कोई संशोधन की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन फार्म में अब विद्यार्थियों को आधार नंबर भरना अनिवार्य किया गया है।