सिवान: दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

0

दशहरा व दुर्गा पूजा को ले महाराजगंज व गुठनी में शांति समिति की बैठक आयोजित

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: दशहरा एवं दुर्गा पूजा को ले शनिवार को महाराजगंज व गुठनी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा व दशहरा को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखने, डीजे व आर्केस्ट्रा के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने, पूजा पंडाल के समीप लाइट, अग्निशमन, बालू, पानी आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने की। बैठक में सभी अखाड़ेदार, डीजे संचालक शामिल हुए। एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा को ले डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल निर्माण कराने वालों को लाइसेंस लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को ले 400 लोगों पर 107 की कार्रवाई की जाएगी।

सभी पूजा पंडालों के समीप सीसी कैमरा लगाना अनिवार्य है। नगर पंचायत को साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर बीडीओ डा. रवि रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी अजय कुमार सिंह, सुप्रिया जायसवाल, , डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं गुठनी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने की। मौके पर दुर्गा पूजा व दशहरा को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी। इस दौरान गुठनी बाजार, तेनुआ मोड़, गुठनी चौराहा, बलुआ, सेलर सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ डा. संजय कुमार, सीआई कृष्णा गुप्ता, सुभाष ठाकुर, हरिश्चंद्र जायसवाल, दिनेश यादव, दिलीप गुप्ता, बबन यादव, नीतीश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।