सिवान: जी-20 शिक्षा कार्य समूह के तहत कार्यशाला का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार को जी-20 शिक्षा कार्य समूह की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रीता कुमारी ने की। कार्यशाला में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त जिले के कई विद्यालयों के प्राचार्य, वरीय अध्यापक, निदेशक व अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र नाथ राम ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। वहीं पूर्व अध्यापक डा. उमेश पांडेय ने कार्यशाला के लिए निर्धारित विषयों जी-20, एनईपी तथा एफएलएन की पूर्व पीठिका प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागी विद्वानों के लिए विस्तृत आधार भूमि प्रदान की। इस मौके पर डीएवी पीजी कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. केपी गोस्वामी, जवाहर नवोदय विद्यालय के रसायन शास्त्रवेत्ता सुभाष भक्त, केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज के प्रभारी प्राचार्य अभिमन्यु यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएवी पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर. डा. मंजूर आलम तथा विद्यालय के प्राचार्य ने पीपीटी के माध्यम से एनईपी-2020 के विविध आयामों की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर कार्यशाला के सौभाग्य को उपकृत किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य नसीम अहमद ने शिक्षा के विविध क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले नवाचारों, तकनीकों के प्रयोग की विस्तृत चर्चा की। विद्या भवन महिला कालेज की प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण नई शिक्षा नीति 2020 के व्यवहारिक क्रियान्वयन के कार्यधारों को सजग करते हुए नए जोश के साथ जुड़ जाने की बात कही। साथ ही साथ आभासी रूप से अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा बच्चों के बीच डिजिटल एजुकेशन इन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में डा. उमेश पांडेय ने सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।