बिहार विधानसभा में ‘विधायकों’ की पिटाई करने वाले 2 अधिकारियों पर गिरी गाज…

0

पटना : विधानसभा का मॉनसूत्र सत्र शुरू होने से पहले अध्यक्ष ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी विधायकों की पिटाई करने वाले दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जो अधिकारी का पिटाई करते वीडियो सामने आया था उस पर कार्रवाई की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरे मामले पर थोड़ी देर बाद जानकारी सार्वजनिक करेंगे। बता दें कि पिछले बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के बीच अध्यक्ष ने पटना डीएम-एसपी को बुला लिया था। इस दौरान सदन में पुलिस की इंट्री हुई थी। बाहर से आये अधिकारियों ने विपक्षी विधायकों की पिटाई की थी। वीडियो सामने आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिये थे।

bihar vidhan sabha

तीन महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष से सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था कि इतने दिन बाद भी विधायकों की पिटाई करने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई हुई।