सीवान में घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए कोई गाड़ियों को किया निरस्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू कर दिया है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आंशिक निरस्त गाड़ियों में लखनऊ से चलने वाली 12529 लखनऊ–पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस एवं 12530 पाटलिपुत्रा- लखनऊ एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी। छपरा से चलने वाली 22531 छपरा–मथुरा एक्सप्रेस एवं 22532 मथुरा–छपरा एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी। छपरा से चलाने वाली 15105 छपरा-नौतनवाँ एक्सप्रेस एवं 15106 नौतनवां- छपरा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि हावड़ा से चलने वाली 13019 हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी। वहीं काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम- हावड़ा बाघ एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी। ग्वालियर से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को निरस्त रहेगी। वहीं बरौनी से चलने वाली 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी।आनंद बिहार टर्मिनस से एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक चलने वाली 14006 आनंद बिहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं सीतामढ़ी से तीन दिसंबर से दो मार्च 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद बिहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। अमृतसर से एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं जयनगर से तीन दिसंबर से दो मार्च 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।