Categories: पटना

मौत बनकर आई आंधी और आसमानी बिजली, मुजफ्फरपुर में 6 लोगों ने गंवाई जान

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में आई भीषण आंधी, आसमानी, बिजली और बारिश की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार की देर शाम आंधी आने के बाद  जिले के विभिन्न इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई.

पारू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार में दादा-पोती की पेड़ गिरने से मौत हो गई. वहीं पारू के ही मदन छपरा में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई. तीसरी घटना कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा की है जहां ठनका गिरने से 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई.

पारू इलाके की निवासी राजपति देवी की मौत को लेकर उनके दामाद ने बताया कि सास आंधी में गाय को बचाने गई थीं, उसी दौरान पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई. राजपति देवी को बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

दूसरी घटना पारू थाना के ही केशोपुर बभनगांव की है. जहां सत्येंद्र राम की बेटी और उनके पिता की मौत भी पेड़ गिरने की वजह से हो गई. सत्येंद्र ने बताया कि आंधी के कारण पेड़ पिता के ऊपर ही गिर गया, जिससे दबने की वजह से उनकी और बेटी की मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रामप्रवेश राम ने बताया की उनका 14 साल का भतीजा शशिरंजन भैंस चरा कर लौट रहा था. भैंस के बच्चे के धीरे चलने के कारण वह पिछड़ गया और इसी बीच बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

पारू थाने के पुलिस अधिकारियों ने तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया है जबकि बाकी तीन लोगों के शवों का पोस्टमार्टम आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कराया गया है.

बता दें कि बिहार में प्रचंड गर्मी के बाद आए आंधी-तूफान ने राहत से ज्यादा लोगों को खौफ में डाल दिया है. कुछ घंटों की बारिश और आंधी की वजह से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सभी ने जान गंवाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया गया है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024