सिवान नगर परिषद के हड़ताली कर्मियों ने सड़क पर कचरा फेंक किया उग्र प्रदर्शन

0
  • यूनियन नेता अमित गोड़ सहित पांच पर नामजद प्राथमिकी
  • एससी एसटी थाना में दिया सफाई कर्मियों ने आवेदन

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
नगर परिषद के हड़ताली सफाईकर्मी गुरुवार को उग्र हो गए। अपनी मांगों को लेकर करीब छह दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने शहर की मुख्य सड़क पर कचरा फेंक कर प्रदर्शन किया। जेपी चौक, कचहरी रोड सहित मुख्य पथ पर सफाई कर्मी कचरे के ढेर से कचरों को निकाल कर बिखरने लगे। इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने सात नामजद सहित 25 अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पूरे दिन सफाई कर्मी जगह जगह अपनी रणनीति बनाने में जुटे रहे। इसके बाद देर संध्या एडीएम रमण कुमार सिन्हा और एसडीओ रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में एक बार फिर से सफाई कर्मियों की बैठक हुई। बैठक खबर प्रेषण तक चलती रही। इधर एफआइआर से नाराज कर्मियों ने भी एससी-एसटी थाना में आवेदन दिया।गौरतलब हो कि गत छह दिनों से विभिन्न 14 सूत्री मांगों को लेकर सफाईकर्मी सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे। इस कारण शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई थी। चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर जमा हो गया है। इसको लेकर गुरुवार काे ईओ एनजीओ के कर्मियों व कुछ पार्षदों के साथ शहर क जेपी चौक पर पहुंचे और सफाई कार्य में जुट गए। जब इसकी सूचना हड़ताली सफाईकर्मियों को हुई तो वे उग्र हो गए और हाथों में झाडू लेकर जेपी चौक पर पहुंचे और मुख्य सड़क पर कचरा फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान ईओ व पार्षदों ने हड़ताली सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद मामला नगर थाना तक पहुंच गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यूनियन नेता अमित गोड़ सहित पांच पर नामजद प्राथमिकी

कार्यपालक पदाधिकारी नगर थाना पहुंचकर सात नामजद सहित 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी। दिए गए आवेदन में ईओ ने बताया है कि सुबह में सफाई के दौरान यूनियन के नेता अमित कुमार गोंड सहित अन्य लोग पहुंचे और सफाईकर्मियों को उकसा कर हाथापाई करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान करने लगे। साथ ही कोविड 19 के सरकार के गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए साफ-सफाई व सरकारी कार्य मेें बाधा उत्पन्न करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे। साथ ही साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कराने व बेइज्जती करने की धमकी देने लगे थे। इस संबंध में ईओ ने यूनियन के नेता अमित कुमार गोंड, आजाद बासफाेर, कैलाश कुमार राम, निर्भय कुमार पांडेय, अमरजीत कुमार व संजय रावत सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक कर्मी को हिरासत में ले लिया है। नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सफाइकर्मी शत्रुघ्न बासफोर व अन्य ने एससी/एसटी थाने में आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी सहित चार लोगों को नामजद किया है। मामले में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे, सुमंत सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, पृथ्वी राज कुमार सिंह, राहुल सिंह पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया है।