Siwan News

विद्यार्थी में अच्छे बुरे की परख होनी चाहिए : जिला जज​

परवेज़ अख्तर/​सिवान :- शिक्षा व्यक्ति में सद्गुण लाती है। विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही अच्छे बुरे कर्मों में भेद करने की आदत डालनी चाहिए। उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकर के अध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने मंगलवार को डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए आयोजित लीगल लिट्रेसी क्लब (विधिक साक्षरता क्लब) कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी नई दिल्ली द्वारा अनुदानित पूर्ण सुसज्जित कंप्यूटर कक्ष का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। ततपश्चात उन्होंने शिक्षक एवं छात्रों को विधिक साक्षरता क्लब में प्राप्त होने वाली आवश्यक कानूनी जानकारी की आवश्यकता पर न केवल प्रकाश डाला बल्कि यह भी बताया कि कानून की सामान्य जानकारी बच्चों को क्यों आवश्यक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव एसके त्रिपाठी ने कहा कि जिले के कुल 73 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लीगल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से बच्चों में कानून की बेसिक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इससे बच्चों में अच्छे कार्य करने तथा कानूनी प्रक्रिया में होने वाली क्रियाकलापों की जानकारी हो सकेगी। यह बच्चों को दिग्भ्रमित होने से भी बचाएगी। उन्होंने कहा कि नालसा के द्वारा जिले के कुल पांच विद्यालयों को चिह्नित किया गया है जहां नालसा द्वारा अनुदानित पूर्ण सुसज्जित कंप्यूटर कक्ष तथा कानून की कुल 25 पुस्तकों की एक लाइब्रेरी दी जाएगी, जिसके माध्यम से बच्चों को कानून की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने कहा कि इससे बच्चों का न केवल मानसिक विकास होगा बल्कि वे गलत कार्यो को करने से बचेंगे। इस अवसर पर सिविल कोर्ट के नाजिर जय किशोर शर्मा,डीएलएसए के रिटेनर एडवोकेट डॉ. विजय कुमार पांडेय, लोक अदालत के कर्मी दीपक मिश्रा, रंजीत दुबे, अतुल कुमार सहित विद्यालय के कर्मचारी एवं एनसीसी के कैडेट उपस्थित थे। अंत में विद्यालय की प्राचार्या आशा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।​

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024