सिवान में 11वीं में नामांकित छात्र-छात्राएं 30 तक कर सकेंगे इंटर के लिए पंजीकरण

0
Exam

परवेज अख्तर/ सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11वीं कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं के इंटर परीक्षा सत्र 2022-24 में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो तो है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। छात्र-छात्राएं सत्र 2023-2024 की बिहार बोर्ड इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए सीनियर सेकेंडरी डाट बिहार बोर्ड आनलाइन डाट काम पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिन बच्चों का इंटरमीडिएट में पंजीयन नहीं होगा, उन्हें मुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं आनलाइन सूचीकरण आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से भरा जाएगा। साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा किया जाएगा। सभी संकायों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर दो अलग-अलग प्रकार के सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किए गए हैं। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षण संस्थानों में निर्धारित सीट के अनुरुप विधिवत नामांकित नियमित तथा स्वतंत्र कोटि के संगत एवं वैध तथा सही अभ्यर्थी का ही सूचीकरण इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए होगा। इसमें किसी प्रकार की कोई भी त्रुटि या चूक ना हो। बाद में किसी प्रकार का कोई भी संशोधन नहीं किया जाएगा।