जिला

कोरोना से जंग में ‘सहयोगी’ कर रही महिलाओं को सहयोग

• महिलाओं में फ़ोन एवं व्हाट्सएप के जरिए फैलाई जा रही जागरूकता

• खेत से लेकर राशन की दुकान पर सामाजिक दूरी अपनाने की सलाह

पटना: कोरोना की आहट अब राज्य के गाँवों की तरफ भी रुख करने लगी है. ऐसे में कुछ लोगों में कोरोना के प्रति डर भी है तो कुछ लोग कोरोना से अभी भी भली-भांति परिचित नहीं है. विशेषकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाएं कोरोना का नाम तो सुन रही हैं, लेकिन इससे कैसे पूरी तरह बचा जाए इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है. लिंग आधारित भेदभाव एवं डोमेस्टिक वायलेंस पर कार्य करने वाली सहयोगी संस्था ने इस कोरोना काल में नयी पहल की हैं. जबकि अभी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है एवं सामाजिक दूरी अपनाने की लोगों से निरंतर अपील की जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सहयोगी संस्था महिलाओं को कोरोना पर जागरूक करने के लिए फ़ोन एवं व्हाट्सएप का सहारा ले रही है.

एकजुटता एवं जागरूकता से जीत लेंगे जंग

सहयोगी संस्था की कार्यकारी निदेशक रजनी ने बताया कि कोरोना के खिलाफ़ जंग में लोगों की एकजुटता सकारात्मक संदेश दे रही है. अभी का दौर निःसंदेह चुनौतीपूर्ण है. लेकिन यदि सभी लोग इस लॉकडाउन का पूर्णता अनुपालन करें तब हम आसानी से इस कोरोना को मात दे पायेंगे. हमारी संस्था भी इसमें महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है. इसके लिए हमारी संस्था द्वारा महिलाओं को इस लॉकडाउन का अनुपालन करने की सलाह दी जा रही है. साथ में घर से निकलने की नौबत आने पर, उन्हें किन-किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए यह भी जानकारी दी जा रही है. इससे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. महिलाएं कोरोना की गंभीरता को समझ भी रहीं हैं एवं अन्य आस-पास की महिलाओं को जागरूक भी कर रही हैं.

इन बातों पर दी जा रही जानकारी

• महिलाओं को घर से खेत जाने पर सामाजिक दूरी अपनाने की बात बतायी जा रही है. खेत में ज्यादा लोगों के भीड़-भीड़ के बीच नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. खेत में जाने से पहले घर में ही बने मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है.

• घर से राशन की दुकान जाने पर भी महिलाओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. राशन की दुकान पर भी बाकी ग्राहकों से लगभग 1 मीटर की दूरी पर खड़े रहने की बात बताई जा रही है. साथ में दुकान से घर लौटने पर कम से कम 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है

• महिलाओं को बिना जरुरी आवश्यकता के बैंक जाने की सलाह नहीं दी जा रही है. यदि घर में नकद पैसे हों तो उसे ही इस्तेमाल करने की बात बतायी जा रही है. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना के मद्देनजर गरीबों के बैंक अकाउंट में डाली गयी धनराशि को भी निकालने के लिए बैंकों के बाहर लोगो की भीड़ हो रही है. इसलिए सहयोगी संस्था ऐसे लोगों को यह बता रही है कि ये पैसे उनके अकाउंट में सुरक्षित ही रहेंगे. वे कभी भी इस पैसे का इस्तेमाल कर सकती हैं. यदि फिर भी बैंक जाना पड़े, तब महिलाओं को सामाजिक दूरी अपनाने की बात समझाई जा रही है. अन्य लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर खड़े होने की बात बतायी जा रही है. साथ ही घर से मास्क लगाकर निकलने एवं घर से लौटने के बाद अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024