यंग इंडिया अधिकार मंच की तैयारी को ले इनौस ने निकाला मार्च

0
yung india

परवेज अख्तर/सिवान : आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से सात फरवरी को दिल्ली में होने वाली यंग इंडिया अधिकार मार्च की तैयारी को लेकर मंगलवार को शहर में मार्च निकाला गया। मार्च बस स्टैंड स्थित जिला कार्यालय से निकलकर गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, दरबार रोड, अस्पताल चौक, बबुनिया मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व इनौस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने किया।अपने संबोधन में आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पंडित ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देने की बात कही, लेकिन पूरे देश में कहीं भी इस पर अमल नहीं हुआ। सरकारी विभागों में नौकरियों में कटौती की गई, इससे नए लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिले। उन्होंने कहा कि युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर देश भर के विभिन्न छात्र संगठनों ने एक तैयारी की है। छात्र संगठनों का यह महागठबंधन 7 फरवरी को दिल्ली में यंग इंडिया अधिकार मार्च निकालेगा। इसके लिए यंग इंडिया नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन भी किया गया है।जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार जनता के सारे सवालों व पिछले चुनाव में किए गए वायदों पर चुप्पी साध कर देश की भोली भाली जनता को राम मंदिर, नाम परिवर्तन और हिंदुत्व जैसे मुद्दों में उलझा रही है।मौके पर प्रदीप कुशवाहा, शौकत अली, अजीत कुमार, उपेंद्र साह, लालबाबू, मुन्ना समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali